Jio vs Airtel: ये हैं 500 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स

भारत के टॉप टेलीकॉम प्रोवाइडर्स रिलायंस जियो और एयरटेल 500 रुपये से कम में कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर करते हैं। दोनों के प्लान्स सुनने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन डेटा लिमिट, वैलिडिटी और एडिशनल बेनिफिट्स में अंतर होता है। स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए ज्यादा डेटा चाहिए या कॉलिंग के लिए लंबी वैलिडिटी, सही प्लान चुनना जरूरी होता है। ऐसे में हम यहां आपको 500 रुपये से कम के जियो और एयरटेल के बेस्ट प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
500 रुपये से कम के जियो के रिचार्ज प्लान्स
जियो हाई-स्पीड डेटा और बंडल्ड OTT सब्सक्रिप्शन्स के साथ कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर करता है। यहां दो बेस्ट ऑप्शन्स हैं:
जियो का 445 रुपये वाला प्लान
ये प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो बिंज-वॉचिंग पसंद करते हैं और डेली डेटा चाहते हैं।
वैलिडिटी: 28 दिन
डेटा: 2GB प्रतिदिन (टोटल 56GB)
SMS: रोज 100
सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉल्स
एडिशनल बेनिफिट्स: 12 OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस, जिसमें SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium और JioTV शामिल हैं।
जियो का 399 रुपये वाला प्लान
ये कॉलिंग और डेटा यूज के बीच बैलेंस चाहने वालों के लिए शानदार ऑप्शन है।
वैलिडिटी: 28 दिन
डेटा: 2.5GB प्रतिदिन
SMS: रोज 100
सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग
एडिशनल बेनिफिट्स: JioCinema, JioTV और JioCloud स्टोरेज का फ्री एक्सेस।
एयरटेल के 500 रुपये से कम के रिचार्ज प्लान्स
एयरटेल कॉम्पिटिटिव प्रीपेड प्लान्स देता है, कुछ लंबी वैलिडिटी पर फोकस करते हैं तो कुछ हाई-डेटा यूजर्स के लिए हैं।
एयरटेल का 489 रुपये वाला प्लान
ये उन लोगों के लिए आइडियल है जो कम डेटा के साथ लंबी वैलिडिटी चाहते हैं।
वैलिडिटी: 77 दिन
डेटा: टोटल 6GB
SMS: 600
सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग
एडिशनल बेनिफिट्स: फ्री हेलोट्यून्स और तीन महीने के लिए फ्री Apollo 24।7 Circle का एक्सेस।
एयरटेल का 449 रुपये वाला प्लान
हाई-स्पीड डेटा, खासकर 5G कनेक्टिविटी के लिए डिजाइन किया गया है।
वैलिडिटी: 28 दिन
डेटा: 3GB प्रतिदिन, अनलिमिटेड 5G यूज के साथ
SMS: रोज 100
सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग
एडिशनल बेनिफिट्स: Airtel Stream Play Premium के जरिए 22 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन।
कौन सा प्लान चुनें?
अगर आपको मॉडरेट यूज के साथ लंबी वैलिडिटी चाहिए, तो एयरटेल 489 रुपये बेस्ट है। हेवी डेटा यूजर्स के लिए एयरटेल 449 रुपये फास्ट स्पीड और OTT एक्सेस देता है। लेकिन अगर आप ज्यादा एंटरटेनमेंट ऑप्शन्स चाहते हैं, तो जियो 448 रुपये कई OTT ऐप्स के साथ 2GB डेली डेटा देता है। अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुनें और बजट-फ्रेंडली प्राइस में सीमलेस कनेक्टिविटी का मजा लें।