JIO ने फिर खोला ऑफर का पिटारा, 248 रुपये में पाएं 2500 का गिफ्ट

अभी हाल ही में लंदन की ओपन सिग्नल कंपनी ने एक सर्वे जारी करते हुए कहा था कि भारत में 4 जी नेटवर्क की क्रांति में रिलायंस जियो ने एक अहम रोल अदा किया है. इसी कड़ी में रिलायंस जियो लगातार अपने ग्राहकों को नए-नए ऑफरों की सौगात दे रहा है. अब जियो ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए ऑफरों का पिटारा खोल दिया है.
248 रुपये में 2500 का
नए ऑफर के तहत ग्राहकों को 999 रुपये का एक फ्री JioFi डिवाइस और 1500 रुपये कीमत का 100 जीबी अतिरिक्त 4G डेटा मिलेगा. इसके लिए ग्राहक को कम से कम 149 रुपये का पहला रिचार्ज कराना होगा. साथ ही 99 रुपये में जियो की प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी.
ये है कम कीमत वाले महा बैटरी स्मार्टफोन
प्रीपेड ग्राहकों को फायदा
यह ऑफर गूगल होम या क्रोमकास्ट डिवाइस (केवल भारतीय संस्करण) की खरीद पर उपलब्ध है. ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक रिलायंस डिजिटल, रिलायंस डीएक्स मिनी, जिओ स्टोर से डिवाइस खरीद सकते हैं. जियो प्रीपेड ग्राहक ही इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.