JIO 4जी फोन का प्रॉडक्शन बंद करने को लेकर कंपनी ने दिया जवाब, कहा…

रिलायंस जियो के 4जी फीचर फोन को लेकर खबरें आ रही थीं कि कंपनी ने इस फोन का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है, लेकिन कंपनी ने अब इस खबर को लेकर साफ कर दिया है कि कंपनी जियो के 4जी फीचर फोन का प्रॉडक्शन बंद नहीं कर रही है। कंपनी अपने 4जी फीचर फोन देने के वादे पर कायम है। करीब 60 लाख लोगों ने जियो 4जी फीचर फोन की प्री बुकिंग की थी। जिन लोगों ने फोन बुक किया था उन सभी को फोन मिलेगा। साथ ही कंपनी की तरफ से यह भी कहा गया है कि जियो के 4जी फीचर फोन की प्री बुकिंग की अगली तारीख की घोषणा भी जल्द की जाएगी।
गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को ऐसी खबरें आई थीं कि कंपनी ने एयरटेल और वोडाफोन को टक्कर देने के लिए जियो के 4जी फीचर फोन का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि वोडाफोन ने हाल ही में Micromax Bharat 2 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वोडाफोन ने इसकी प्रभावी कीमत को 999 रुपए रखा है। इस फोन को लेने के लिए 2,899 रुपए देने होंगे। इसके बाद कंपनी इस स्मार्टफोन पर 1,900 रुपए का कैशबैक देगी। मतलब कैशबैक मिलने के बाद फोन की कीमत 999 रुपए रह जाएगी।
ये भी पढ़ें: अनिल अंबानी के हाथ से फिसल रही कर्जे में डूबी Rcom, बैंको का हो सकता है कब्जा
वहीं एयरटेल ने भी कार्बन के साथ मिलकर Karbonn A40 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन की प्रभावी कीमत 1,399 रुपए है। एयरटेल का यह स्मार्टफोन लेने के लिए 2,899 रुपए देने होंगे। इसके साथ ऑफर मिल रहा है कि यूजर अगर तीन साल तक 169 रुपए का रिचार्ज कराता है, तो पहले 18 महीने में उसे 500 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं 36 महीने पूरे होने पर उसे 1,000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। इस तरह यूजर को 3 साल में 1,500 रुपए का कैशबैक मिलेगा।