Jio प्राइम मेंबरशिप का आखिरी दिन, यहां करें सभी कंफ्यूजन दूर

जियो की प्राइम मेंबरशिप लेने की तारीख आज खत्म हो रही है। यानी आज के बाद आप प्राइम मेंबरशिप नहीं ले सकते। आपको नॉन प्राइम मेंबर के लिए मौजूदा प्लान से रिचार्ज करवाने होंगे। ऐसे में अभी भी आपके दिमाग में जियो को लेकर कोई सवाल है तो यहां दूर कर लीजिए।Jio प्राइम मेंबरशिप का आखिरी दिन, यहां करें सभी कंफ्यूजन दूर

जियो प्राइम मेंबरशिप कैसे लें?

जियो प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए आप माय जियो, पेटीएम, मोबिक्विक, जियो स्टोर के जरिए 99 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं। माय जियो ऐप में जियो आईडी से साइनइन करें। यदि आई नहीं है तो बना लें और ऐप में ‘Get Jio Prime Membership’ के साथ दिख रहे बटन पर क्लिक करें। यहां आपको प्राइम के लिए 99 रुपये का और रिचार्ज के लिए भी 303 के ऊपर कई प्लान दिखेंगे। प्राइम रिचार्ज के बाद कम से कम 149 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, लेकिन इसमें आपको सिर्फ 2 जीबी डाटा मिलेगा। अच्छा होगा कि 303 रुपये का रिचार्ज कराएं।

लाइफ टाइम फ्री कॉलिंग
जियो के सिम से आप जिंदगीभर फ्री कॉलिंग नहीं कर सकते। इसके लिए आपके सिम कोई ना कोई प्लान एक्टिवेट होना ही चाहिए। चाहे वह 19 रुपये का ही 1 दिन की वैधता वाला प्लान क्यों न हो।

प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद फ्री में मिलेगा इंटरनेट?

जी नहीं, प्राइम मेंबरशिप का फायदा है कि आपको डाटा ज्यादा मिलेगा। लेकिन आप 31 मार्च के बाद अपने जियो नंबर पर कोई रिचार्ज नहीं कराते हैं तो आप चाहे जियो प्राइम के मेंबर हों या नॉन प्राइम आपका नंबर बंद हो सकता है।

जियो मेंबरशिप नहीं लिया तो?

यदि आपने जियो की प्राइम मेंबरशिप नहीं लेते हैं तो आपके पास 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के प्लान हैं लेकिन आपको प्राइम मेंबर के मुकाबले केवल डाटा कम मिलेगा। बाकी सभी सुविधाएं मिलेंगी, जैसे- मैसेज, वॉयस कॉलिंग, रोमिंग फ्री। गौर करने वाली बात ये है कि यहां भी आपको 31 मार्च के बाद पहला रिचार्ज 149 रुपये का ही कराना होगा उसके बाद 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये के रिचार्ज करा सकते हैं।

जियो के 19 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के प्लान

Jio प्राइम मेंबरशिप का आखिरी दिन, यहां करें सभी कंफ्यूजन दूर

जियो

1. 19 रुपये – वैलिडिटी 1 दिन
प्राइम मेंबर के लिए

सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 200 एमबी 4जी
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 100 एमबी 4जी

2. 49 रुपये – वैलिडिटी 3 दिन
प्राइम मेंबर के लिए

सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 600 एमबी 4जी
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 300 एमबी 4 जी

3.  96 रुपये  – वैलिडिटी 7 दिन
प्राइम मेंबर के लिए

सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा अनलिमिटेड, 7 जीबी 4जी नेटवर्क पर, 1जीबी रोज
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 600 एमबी 4 जी

4. 149 रुपये – वैलिडिटी 28 दिन
प्राइम मेंबर के लिए

सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज 100, डाटा 2जीबी 4जी
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज 100, डाटा 1जीबी 4जी

5. 303 रुपये – वैलिडिटी 28 दिन
प्राइम मेंबर के लिए

सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा अनलिमिटेड, 28 जीबी 4जी नेटवर्क पर, 1 दिन में 1जीबी
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 28 दिन के लिए 2.5 जीबी।

6. 499 रुपये – वैलिडिटी 28 दिन
प्राइम मेंबर के लिए

सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा अनलिमिटेड, 56 जीबी 4जी नेटवर्क पर, 1 दिन में 2जीबी
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 5 जीबी 4जी।

7. 999 रुपये – वैलिडिटी 60 दिन
प्राइम मेंबर के लिए

सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा अनलिमिडेट, 60 जीबी 4जी नेटवर्क पर, प्रति दिन कोई सीमा नहीं
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 12.5 जीबी, वैलिडिटी 30 दिन

8. 1,999 रुपये – वैलिडिटी 90 दिन
प्राइम मेंबर के लिए

सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा अनलिमिटेड, 125 जीबी 4जी नेटवर्क पर, प्रति दिन कोई सीमा नहीं
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 30 जीबी, वैलिडिटी 30 दिन

9.  4,999 रुपये – वैलिडिटी 180 दिन
प्राइम मेंबर के लिए

सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा अनलिमिडेट, 350 जीबी 4जी नेटवर्क पर, प्रति दिन कोई सीमा नहीं
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 100 जीबी, वैलिडिटी 30 दिन

10. 9,999 रुपये – वैलिडिटी 360 दिन
प्राइम मेंबर के लिए

सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा अनलिमिटेड, 750 जीबी 4जी नेटवर्क पर, प्रति दिन कोई सीमा नहीं
नॉन प्राइम मेंबर के लिए
सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग, मैसेज फ्री, डाटा 200 जीबी, वैलिडिटी 30 दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button