Jio का धमाकेदार ऑफर: ग्राहकों ऐसे मिलेगा 10 जीबी मुफ्त डाटा

अगर आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो फिर आप मुफ्त में 10 जीबी डाटा पा सकते हैं। हालांकि इस सुविधा का लाभ ग्राहकों को केवल पांच दिनों के लिए मिलेगा। वहीं ग्राहकों को प्रतिदिन मिलने वाले डाटा के अलावा होगा।
1.5 जीबी प्लान वालों को मिलेगा 3.5 जीबी डाटा
रिलायंस जियो ने सेलिब्रेशन पैक निकाला है। इसके तहत ग्राहकों को अगले 5 दिनों में 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। अगर आपने 399 वाला पैक लिया है, जिसमें 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है, उसमें ग्राहकों को 3.5 जीबी डाटा मिलेगा। ये नया पैक जियो के प्राइम यूजर्स को ही उपलब्ध कराया गया है।
केवल ऐप पर होगा उपलब्ध
हालांकि यह ऑफर जियो की वेबसाइट पर ग्राहकों को नहीं मिलेगा। इसका फायदा केवल माईजियो ऐप पर जाकर मिल सकेगा। आप मायप्लान्स में जाकर जियो सेलिब्रेशन पैक को चेक कर सकते हैं। जोकि आपके मौजूदा प्लान के नीचे दिया गया होगा। अगर यहां सेलिब्रेशन पैक आपको नजर नहीं आ रहा है यानी कंपनी ने आपको फ्री डेटा देने के लिए सेलेक्ट नहीं किया है।