Jio का करोड़ों यूजर्स को तोहफा! सिर्फ 400 रुपये में TV बन जाएगा कंप्यूटर

रिलायंस जियो ने जियो-पीसी पेश किया है जिससे यूजर्स किसी भी टीवी स्क्रीन को कंप्यूटर में बदल सकते हैं। जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर यूजर्स को एक एक्स्ट्रा मंथली प्लान लेना होगा नए यूजर्स मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्लाउड कंप्यूटिंग में पे-एज-यू-गो मॉडल है जिसमें रखरखाव और हार्डवेयर अपग्रेड की जरूरत नहीं है। 400 रुपये के मंथली प्लान में AI टूल्स और 512GB क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा।
क्या आप भी नया कंप्यूटर खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो जरा रुकिए। आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, रिलायंस जियो ने ऑल न्यू Jio-PC पेश किया है। बता दें कि यह एक क्लाउड बेस्ड वर्चुअल डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म है। इसकी मदद से आप घर या ऑफिस में मौजूद किसी भी टीवी स्क्रीन को मिनटों में हाई एंड पर्सनल कंप्यूटर में बदल सकते हैं।
जिन यूजर्स के पास जियोफाइबर या जियो एयरफाइबर का कनेक्शन है, उन्हें जियो-पीसी का यूज करने के लिए सिर्फ एक एक्स्ट्रा मंथली प्लान लेना होगा। जबकि नए यूजर्स इस सर्विस का एक महीने के लिए फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस्तेमाल करना है बेहद आसान
बता दें कि क्लाउड कंप्यूटिंग में यह देश का पहला ‘पे-एज-यू-गो मॉडल’ बताया जा रहा है, यानी आप इसका जितना यूज करेंगे उतनी ही आपको पेमेंट करनी होगी। हालांकि कंपनी ने इस सर्विस के लिए कोई लॉक-इन पीरियड नहीं सेट किया है।
इस एक प्लान से यूजर्स को न कोई रखरखाव का खर्च उठाना पड़ेगा और न ही किसी महंगे हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर के अपग्रेड करने की जरूरत पड़ेगी। सिर्फ प्लग इन और साइन अप करके आप इस कंप्यूटिंग सर्विस का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।
प्रोसेसिंग पावर भी शानदार
कंपनी ऐसा दावा कर रही है कि क्लाउड बेस्ड जियो-PC काफी पावरफुल है। इसकी प्रोसेसिंग पावर भी शानदार होने वाली है और यह डेली इस्तेमाल के साथ गेमिंग और ग्राफिक रेंडरिंग जैसे हाईएंड काम भी काफी आसानी से हैंडल कर सकता है। जियो-पीसी जैसी पावर वाला कंप्यूटर मार्केट में 50 हजार रुपये से ज्यादा कीमत पर मिलता है।
जबकि दूसरी तरफ जियो सिर्फ एक 400 रुपये के मंथली प्लान पर ये सुविधा दे रहा है। यानी 400 रुपये मंथली देकर आप 50 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को सभी खास AI टूल्स, एप्लिकेशन्स और 512GB तक का फ्री ऑफ कॉस्ट क्लाउड स्टोरेज भी मिलने वाला है।