Jio का बड़ा धमाका: लाँच किया 999, 1500 रुपये का 4G स्मार्टफ़ोन, मार्केट में मचा तहलका
रिलायंस जियो अब एक और बड़ा धमाका करने जा रही है। खबरों की मानें तो रिलायंस जिओ अब बेहद कम कीमत में ऐसा फीचर फोन लॉन्च करेगी, जो 4G VoLTE तकनीक पर काम करेगा। आपको बता दें कि जिओ अपने सभी प्लान्स में वॉयस कॉल फ्री रखेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि जियो का यह फ्री कॉल वाला स्मार्टफोन बेहद पॉपुलर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
अभी अभी: मोदी सरकार को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा, जान चौंक पड़ेंगे आप!
999 से 1500 रुपए होगी कीमत
अभी अभी: बीजेपी ने जारी की विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट
कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी 999 और 1500 रुपए के बीच का फीचर फोन लॉन्च कर सकते हैं। मार्केट के जानकारों का मानना है कि इस फोन की वजह से स्मार्टफोन मार्केट को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसे में जाहिर है कि टेलिकॉम सेक्टर के साथ स्मार्टफोन मार्केट में भी जियो तहलका मचा सकता है।
यह होंगे खास फीचर
इसमें रियर और फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ जियो चैट, लाइव टीवी और विडियो ऑन डिमांड जैसे एप्स प्री-इंस्टॉल्ड हो सकते हैं। साथ ही जियो मनी वॉलेट भी इन फीचर फोन्स में इंस्टॉल्ड हो सकते हैं। इसके अलावा इनमें दो सिम सपोर्ट और बड़ी बैटरी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।