झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी…
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ( जेएसएससी) ने सीजीएल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के जरिए इस बार झारखंड में 2025 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए www.jssc.nic.in पर जाकर 20 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2023 है। सीजीएल परीक्षा सिर्फ एक चरण में संपन्न कराई जाएगी।
पद और वैकेंसी
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी- 863
कनीय सचिवालय सहायक- 335
श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी- 182
प्लानिंग असिस्टेंट – 05
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी- 195
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252
अंचल निरीक्षक- 185
बैकलॉग पद
कनीय सचिवालय सहायक 08
योग्यता – किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन।
आयु सीमा
परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष रखी गई है और इसकी गणना एक अगस्त 2023 से होगी, जबकि अधिकतम उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2019 से तय होगी।
– अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा – – 35 वर्ष।
– अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची-2 (पुरुष) – 37 वर्ष।
– महिला (अनारक्षित, आ.क.व, अत्यन्त पिछडा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अन ुसूची-2), – 38 वर्ष।
– अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरुष एवं महिला) – 40 वर्ष।
अहम तिथियां
– आवेदन की अंतिम तिथि – 19 जुलाई 2023
– आवेदन फीस का भुगतान- 21 जुलाई तक।
– फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तारीख- 23 जुलाई
– 25 से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र में अभ्यर्थी अपना नाम,जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर छोड़कर किसी भी अशुद्ध जानकारी को संशोधित कर सकेंगे।
आवेदन फीस- 100 रुपए
झारखंड के एससी-एसटी के लिए- 50 रुपये।
सीजीएल एग्जाम
परीक्षा एक चरण में होगी। यह तीन शिफ्टों में ली जाएगी। प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे होगी। ओएमआर शीट पर मुख्य परीक्षा होगी। इसमें वस्तुनिष्ट और बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। हर प्रश्न के सही उत्तर पर तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत होने पर एक अंक काटा जाएगा।
पेपर-1, भाषा ज्ञान – कुल प्रश्न – 120, परीक्षा अवधि – 2 घंटा
– हिन्दी भाषा ज्ञान – 60 प्रश्न