झज्जर के लाल मनोज यादव का आज अंतिम संस्कार
झज्जर : गुजरात के पोरबंदर में कोस्टगार्ड के एयर एन्क्लेव में रविवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी तीन जवान शहीद हो गए, जिनमें हरियाणा के झज्जर जिले का बहादुर बेटा भारतीय कोस्ट गार्ड का वीर जवान प्रधान नाविक मनोज यादव शामिल है। जिनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव मुंडाहेड़ा जिला झज्जर में होगा।
अधिकारी ने बताया कि इंडियन कोस्टगार्ड का एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव रविवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. इसी दौरान उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई. गुजरात के पोरबंदर कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी तीन लोगों की मौत हो गई. दो महीने पहले भी तटरक्षक बल का एक हेलिकॉप्टर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इंडियन कोस्टगार्ड की टीम इस घटना की जांच कर रही है।