दिल्ली में आभूषण विक्रेता से लूटपाट, हिमाचल में करनी थी डिलीवरी
गुलाबी बाग इलाके में बदमाशों ने एक आभूषण विक्रेता से 4.40 किलोग्राम सोने के गहने और बिस्कुट लूट लिए। कारोबारी घटना के समय ऑटो से गहने लेकर सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन जा रहे थे।
उन्हें गहने को हिमाचल प्रदेश के एक ज्वेलरी शोरूम में डिलिवरी करना था। कारोबारी की पहचान काशी नाथ के रूप में हुई है। वह करोलबाग से ज्वेलरी खरीदकर उसे हिमाचल में डिलीवरी करते हैं।
शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाश स्कूटी और बाइक पर उनका करोलबाग से पीछा कर रहे थे। गुलाबी बाग थाना पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना बृहस्पतिवार रात की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।