बिहार के जहानाबाद में ‘मटका फोड़’ के दौरान झड़प

बिहार के जहानाबाद शहर में होली (Holi) के दो दिन बाद आयोजित किए जाने वाले ‘मटका फोड़’ कार्यक्रम में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इसमें एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मटका फोड़ने को लेकर हुआ विवाद
घटना रविवार रात नया टोला के निकट अस्पताल गेट के सामने की है, जब ‘मटका फोड़’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि तभी दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने मटका फोड़ दिया जिसके कारण आयोजकों के साथ उनका विवाद हो गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट तथा पथराव शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक पुलिस जवान समेत तीन लोग घायल हो गए।
सिंह ने बताया कि इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। सिंह ने बताया कि नगर थाना प्रभारी को इस मामले में प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।