jeemain.nta.nic.in पर रिलीज हुए जेईई मेन एग्जाम एडमिट कार्ड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से हाल ही में परीक्षा फॉर्म में इमेज करेक्शन करने के लिए विंडो ओपन की गई थी। इसके तहत जिन उम्मीदवारों ने एप्लीकेशन फॉर्म में गलत इमेज अपलोड की है उन्हें सुधारने का मौका दिया गया था। हालांकि अबा यह अवधि समाप्त हो चुकी है। पहले सेशन की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द उपलब्ध करा दिए गए हैं।
जेईई मेन परीक्षा का आयोजन अगले सप्ताह में 22 जनवरी, 2025 से शुरू होने जा रहा है। पहले सेशन के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर रिलीज कर दिए गए हैं। ऐसे में कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए कुछ जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी, जिसमें एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड एंटर करना होगा। इसके बाद, प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।
पहले कल जारी होने की थी संभावना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन जनवरी सेशन के लिए हॉल टिकट परीक्षा से तीन दिन पहले जारी होने हैं। इसलिए, संभावना यह भी है कि हॉल टिकट कल यानी कि 19 जनवरी, 2025 को जारी कर दिए जाएं। हालांकि, अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे ताजा अपडेट मिल सके।
22 से 30 जनवरी तक होगी जेईई मेन सेशन वन परीक्षा
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन जनवरी सेशन का आयोजन 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को किया जाएगा। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, पेपर 1 (बीटेक/ बीई) परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी, 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं, पेपर 2 ए और बी (बीआर्क और बीप्लानिंग) परीक्षा 30 जनवरी, 2025 कोक आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरे सेशन के लिए एग्जाम1 से 8 अप्रैल के बीच कंडक्ट कराई जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा।
JEE Main Admit Card 2025: जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक जेईई मेन 2025 वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। यहां,होमपेज पर, जेईई मेन सेशन 1 एडमिट कार्ड” वाले लिंक को ढूंढें और क्लिक करें। यहां, आपको एक नए पेज पर निर्देशित किया जाएगा। अब, अपना पंजीकरण नंबर या उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड सहित अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। यह विवरण सबमिट करने के बाद, आपका जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।
JEE Main Exam Admit Card 2025: जेईई एग्जाम सेंटर पर ये चीजें लेकर जाने पर होगी मनाही
मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच और इयरफ़ोन, स्टेशनरी आइटम में पेंसिल, रूलर, इरेज़र, और ज्योमेट्री बॉक्स, बै पर्स या हैंडबैग सहित अन्य आइटम लेकर जाने पर पाबंदी है।