जेईई मेन 2024: जेईई मेन सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स के लिए बड़ी खबर है. जेईई मेन सत्र 1 रजिस्ट्रेशन डेट का इंतजार आज खत्म हो चुका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन पहले सत्र रजिस्ट्रेशन तारीख का ऐलान कर दिया है. जेईई मेन 2024 पहले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. एनटीए ने नोटिस जारी कर यह जानकारी दी. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं और आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. जेईई मेन सत्र 1 रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है. एनटीए ने जेईई परीक्षा के सिलेबस के साथ इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी किया है.

जनवरी सत्र की परीक्षा
एनटीए अगले साल भी जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो सत्र में कर रहा है. पहले सत्र की परीक्षा जनवरी में और दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल 2024 में होगी. जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होगी, जो 1 फरवरी 2024 तक चलेगी. वहीं जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक चलेगी.

दोनों सत्र में ले सकते हैं भाग
देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्रों को बता दें कि वे जेईई मेन 2024 सत्र 1, 2 या दोनों में भाग ले सकते हैं. यदि कोई छात्र दोनों सत्रों के लिए उपस्थित होना चाहते हैं तो उसके अंतिम परिणाम में सर्वोत्तम स्कोर पर विचार किया जाएगा. जेईई मेन सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके स्टूडेंट को जेईई मेन सत्र 2 के लिए दोबारा आवेदन नहीं करना होगा. ऐसे स्टूडेंट सत्र 2 विंडो से सीधे लॉगिन कर सकते हैं. शुल्क भुगतान के साथ स्टूडेंट यदि आवश्यक हो तो परीक्षा केंद्र में बदलाव भी कर सकते हैं.

  • इसके बाद नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल पता भरकर रजिस्टर करें.
  • व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण के साथ जेईई मेन 2024 पंजीकरण फॉर्म पूरा करें.
  • पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियां अपलोड करें.
  • जेईई मेन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.
Back to top button