JBL ने लॉन्च किए डिस्प्ले वाले ईयरबड्स, 44 घंटे का प्लेबैक टाइम और कीमत सिर्फ इतनी

JBL ने भारत में अपने नए ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें JBL Tour Pro 3 के नाम से पेश किया है। इन ईयरबड्स के अंदर 10.2 मिमी डायनामिक ड्राइवर देखने को मिल रहे हैं। साथ ही बड्स में अडैप्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी दिया गया है। कंपनी ने इन्हें दो अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया है।
खास बात यह है कि इन ईयरबड्स में आपको 1.57 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले भी स्मार्ट चार्जिंग केस पर देखने को मिल रहा है। वायरलेस ऑडियो के लिए JBL के ये नए ईयरबड्स LDAC कोडेक को भी सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि आप इन ईयरबड्स को केस के साथ एक बार चार्ज करने पर 44 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए पहले इनकी कीमत पर एक नजर डालते हैं…
JBL Tour Pro 3 की कितनी है कीमत?
JBL Tour Pro 3 की कीमत भारत में 29,999 रुपये है। कंपनी ने इन ईयरबड्स को ब्लैक और लैटे कलर ऑप्शन में पेश किया है। इन ईयरबड्स की सेल 11 जुलाई से कंपनी की वेबसाइट पर स्टार्ट होगी।
JBL Tour Pro 3 के खास फीचर्स
JBL Tour Pro 3 के जबरदस्त ईयरबड में आपको दो ड्राइवर मिलते हैं। जिसमें 10.2 मिमी डायनामिक ड्राइवर और 2.8 मिमी बैलेंस्ड आर्मेचर ड्राइवर दिया गया है जिसका मतलब है कि ये ईयरबड्स हाइब्रिड डुअल-ड्राइवर सिस्टम से लैस हैं। इतना ही नहीं इन ईयरबड्स में एक खास स्मार्ट चार्जिंग केस भी दिया गया है जो यूजर्स को ईयरबड्स के सभी फीचर्स पर पूरा कंट्रोल देता है।
बड्स केस के अंदर ही आपको 1.57-इंच का टचस्क्रीन मिलता है। इससे आप न सिर्फ प्लेलिस्ट, बैटरी लाइफ स्टेटस बल्कि टाइम देख सकते हैं। इसी स्क्रीन पर आप मैसेज भी पढ सकते हैं। यह 13 भाषाओं में डिस्प्ले कमांड को भी सपोर्ट करता है। ईयरबड्स के केस का इस्तेमाल करके आप AUX या USB टाइप-C पोर्ट के जरिए डिवाइस से कनेक्ट करके ऑडियो ट्रांसमिशन भी कर सकते हैं।