जम्मू: वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अटका में बैठने का घटाया शुल्क

अब दो बड़े और दो बच्चे (10 वर्ष तक) 5100 रुपये में मां की आरती में शामिल हो पाएंगे। इससे पहले प्रति व्यक्ति 2000 रुपये शुल्क था। कम किए गए शुल्क का फायदा ग्रुप को और ऑनलाइन बुकिंग पर ही मिलेगा।
नवंबर से लेकर फरवरी तक श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अटका आरती में शामिल होने का शुल्क कम कर दिया है। अब दो बड़े और दो बच्चे (10 वर्ष तक) 5100 रुपये में मां की आरती में शामिल हो पाएंगे। इससे पहले प्रति व्यक्ति 2000 रुपये शुल्क था। कम किए गए शुल्क का फायदा ग्रुप को और ऑनलाइन बुकिंग पर ही मिलेगा।
मौके पर आरती में शामिल होने के लिए पुराना शुल्क ही चुकाना पड़ेगा और भवन पर रुकने और बिस्तर का शुल्क अलग से देना पड़ेगा। ऑनलाइन बुकिंग पर 5100 रुपये में ठहरने और बिस्तर की सुविधा साथ में मिलेगी। श्राइन बोर्ड ने दीपावली के बाद यह निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार अटका स्थल को बोर्ड ने पहले से ज्यादा चौड़ा कर दिया है। अब यहां पर 400 से 500 श्रद्धालु एक साथ मां की आरती उतार सकते हैं।
गौरतलब हो कि मां वैष्णो देवी की स्वर्ण जड़ित प्राचीन गुफा के प्रांगण को अटका कहा जाता है और हर दिन सुबह-शाम यहां आरती होती है। इसमें शामिल होने की हर किसी की इच्छा रहती है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग भी दिव्य आरती में शामिल हो सकें, इसे देखने हुए श्राइन बोर्ड ने शुल्क में कमी की है।
योजना फरवरी माह तक लागू रहेगी और श्राइन बोर्ड लगातार इसकी निगरानी करता रहेगा। संभव हुआ तो यह योजना आगे भी बढ़ाई जा सकती है। श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि नवंबर से फरवरी तक मां वैष्णो देवी भवन में श्रद्धालु कम संख्या में आते हैं। इन महीनों में अधिक से अधिक श्रद्धालु यात्रा करने पहुंचें, इसके लिए यह योजना लाई गई है।