जम्मू: माता वैष्णो देवी से बडगाम तक वंदे भारत का ट्रायल पूरा
ट्रेन 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी और 247 किमी का सफर तय कर साढ़े तीन घंटे में बडगाम पहुंची। इससे पहले सुबह आठ बजे पूजा-अर्चना के साथ वंदे भारत रवाना हुई।
श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन से बडगाम तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल सफल रहा। ट्रेन 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी और 247 किमी का सफर तय कर साढ़े तीन घंटे में बडगाम पहुंची। इससे पहले सुबह आठ बजे पूजा-अर्चना के साथ वंदे भारत रवाना हुई। जय माता दी व भारत माता के जयघोषों से स्टेशन परिसर गूंज उठा।
कटड़ा से चली ट्रेन 11 बजे बडगाम स्टेशन पहुंची। ट्रेन रियासी से होते हुए इंजीनियरिंग की मिसाल अंजी खड पर बने देश के पहले रेलवे केबल पुल व 359 मीटर ऊंचे चिनाब ब्रिज से गुजरी। ट्रेन रामबन के संगलदान, सुंबड सहित अन्य छोटे-बड़े स्टेशनों व टनल से होते हुए बनिहाल और फिर श्रीनगर पहुंची। यहां कुछ समय रुकने के बाद 11 बजे बडगाम पहुंची। हर स्टेशन पर ट्रेन देखने के लिए काफी लोग पहुंचे थे।
माइनस 20 डिग्री पर भी चलेगी
वंदे भारत ट्रेन में कश्मीर के मौसम के मद्देनजर खास बदलाव किए हैं। ट्रेन में यात्रियों को हीटिंग सुविधा मिलेगी। बाहर का तापमान शून्य से 20 डिग्री नीचे जाने पर भी अंदर सर्दी का अहसास नहीं होगा। बायो-टॉयलेट टैंकों में भी पानी नहीं जमेगा। इंजन के विंडशील्ड में भी हीटिंग की सुविधा है, जो शीशे पर धुंध को टिकने नहीं देती। स्वचालित दरवाजे व फोन चार्जिंग की सुविधा भी होगी।