जम्मू: आरबीआई की 90वीं वर्षगांठ, जम्मू की टीमें मुंबई में दिखाएंगी अपनी प्रतिभा

सोमवार को होटल रेडिसन ब्लू में आरबीआई90 क्विज का प्रदेश स्तरीय स्तर पर आयोजन किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस साल अपनी स्थापना की 90वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसके उपलक्ष्य में पूरे कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी देशभर में आरबीआई90 क्विज का भी आयोजन किया जा रहा है। जो स्नातक स्तर के विधार्थियों के लिए एक सामान्य ज्ञान-आधारित क्विज प्रतियोगिता है।

आरबीआई90 क्विज एक टीम-आधारित प्रतियोगिता है, जो कई चरणों में आयोजित की जा रही है। ऑनलाइन चरण 19 से 21 सितंबर, 2024 तक आयोजित किया गया था। ऑनलाइन चरण में प्रदर्शन के आधार पर, राज्य-स्तरीय राउंड में भाग लेने के लिए अलग-अलग कॉलेजों से टीमों ने हिस्सा लिया था। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से कुल 56 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया। हर टीम में दो सदस्य थे। आखिरी राउंड में 56 में से तीन टीमों को विजेता चुना गया। शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कश्मीर की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, कटरा की टीम ने दूसरा और सरकारी इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी कॉलेज, सफापोरा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पहले स्थान पर आने वाली टीम को 2 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 1.5 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 1 लाख रुपये का पुरुस्कार चेक द्वारा दिया गया। विजेता टीम अब जोनल राउंड में हिस्सा लेंगी, जो 21 नवंबर से 4 दिसंबर, 2024 के बीच होगा। इसके बाद फाइनल राउंड दिसंबर 2024 में मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आनंद जैन, एडीजीपी, जम्मू-कश्मीर पुलिस और श्री चन्द्रशेखर आजाद, क्षेत्रीय निदेशक, आरबीआई, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख मौजूद रहे। इनके अलावा डॉ. शक्ति कुमार गुप्ता, निदेशक, एम्स, डॉ. नीलू रोहमेत्रा, डीन रिसर्च स्टडीज, जम्मू विश्वविद्यालय, बलदेव प्रकाश, एमडी और सीईओ, जेएंडके बैंक, विकास गुप्ता, महाप्रबंधक, नाबार्ड भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Back to top button