जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के विकास के चलते सात दिन तक…ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के बुनियादी ढांचे के विकास कार्य के कारण 8 से 15 जनवरी तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनों के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है।
जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के बुनियादी ढांचे के विकास कार्य के लिए सात दिन तक रेल सेवा प्रभावित रहेगी। इनमें जम्मूतवी-बाडमेर एक्सप्रेस (14662), पठानकोट-उधमपुर (74909), उधमपुर-पठाकोट (74910), पठानकोट-उधमपुर (74907) और ट्रेन नंबर उधमपुर-पठानकोट (74906) आठ से 14 जनवरी तक रद रहेगी।
बाडमेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस(14661) 11 से 17 जनवरी, धनबाद-जम्मूतवी (03309) 11 जनवरी, जम्मूतवी-धनबाद (03310) 12 जनवरी, पटना-जम्मूतवी (12355) सात से 11 जनवरी, कोटा-उधमपुर (12356) आठ से 12 जनवरी, वैष्णो देवी-गाजीपुर (20985), उधमपुर-दुर्ग (20847) आठ जनवरी, ट्रेन संख्या 20986 उधमपुर-कोटा, उधमपुर-दुर्ग-12550 और वैष्णो देवी-14612 नौ जनवरी, गाजीपुर-कटड़ा (14611), तिरुपति-जम्मूतवी (22706), उधमपुर-दुर्ग (20848), 10 जनवरी, ट्रेन संख्या (22941) 13 जनवरी और ट्रेन संख्या (22942), 15 जनवरी,ट्रेन (12549) और (22705) सात जनवरी,सूबेदारगंज-उधमपुर(22431) सात व 11 जनवरी,उधमपुर-सूबेदारगंज (22432) आठ और 12 जनवरी ,कोटा-कटड़ा (19803) 11 जनवरी, कटड़ा-कोटा (19804) व झांसी-कटड़ा (15655) 12 जनवरी, ट्रेन संख्या (19656) कटड़ा-झांसी 15 जनवरी, नई दिल्ली-कटड़ा (22439) और कटड़ा-नई दिल्ली (22440) नौ से 14 जनवरी तक रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें पुनर्निर्धारितपुनर्निर्धारित ट्रेनों में जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन-12414 आठ जनवरी को एक घंटा 45 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। जम्मूतवी-गाजीपुर-15652 आठ जनवरी को तीन घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।
शॉर्ट टर्मिनेशन
शॉर्ट टर्मिनेशन (गंतव्य से पहले समाप्त) होने वाली ट्रेनों में गांधीनगर-जम्मूतवी-19223 सात से 13 जनवरी तक पठानकोट रेलवे स्टेशन पर खड़ी की जाएगी। ट्रेन संख्या 19415 भावनगर-उधमपुर 12 जनवरी को फिरोजपुर स्टेशन में खड़ी की जाएगी।
इनका शार्ट ओरिजिनेशन
शॉर्ट ओरिजिनेशन (गंतव्य से पहले शुरू) होने वाली ट्रेनों में जम्मूतवी-गांधीनगर-19224 आठ से 14 जनवरी तक पठानकोट से चलेगी। ट्रेन संख्या 19416 कटड़ा-साबरमती 14 जनवरी को फिरोजपुर से चलेगी।
यात्रा से पहले हेल्पलाइन की मदद लें
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त स्टॉपेज निर्धारित किए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए मालवा एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12920 और अन्य प्रमुख ट्रेनों को मनवाल, संगर, बजालता और आरएमजेएच स्टेशनों पर अस्थायी स्टॉपेज दिया जाएगा। रेलवे के ओर से यात्रियों को अनुरोध किया गया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन का शेड्यूल रेलवे हेल्पलाइन, वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से अवश्य जांच लें। यह अस्थायी परिवर्तन जम्मू स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने और रेल यात्रियों को दीर्घकालिक लाभ प्रदान करने के लिए किया जा रहा है।