जम्मू: सड़क पर ऐसे फिसल रही गाड़ियां, जैसे हाथ से साबुन, कई रास्ते हुए बंद

कश्मीर के पर्वतीय क्षेत्रों में रविवार को हुई बर्फबारी से सर्दी ने जोर पकड़ा है। घाटी के अधिकांश हिस्सों में पहली बार दिन का पारा सामान्य से गिरकर 10 डिग्री से नीचे आ गया है, जबकि रात का तापमान भी शून्य डिग्री से नीचे होने से कंपकंपा देनी वाली ठंड पड़ रही है। बर्फबारी से हालात इतने खराब हो गए हैं कि सड़कों पर पर्यटकों की गाड़ी फिसलती हुई नजर आई। गनीमत रही कि अभी कहीं से किसी हादसे की खबर नहीं आई है।
बर्फबारी के कारण जिला राजोरी और पुंछ को शोपियां (कश्मीर) से जोड़ने वाली मुगल रोड पर एहतियात के तौर पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। इसके साथ कश्मीर को लेह से जोड़ने वाला सिंथन मार्ग और किश्तवाड़-अनंतनाग मार्ग को बंद कर दिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के कई हिस्सों में रविवार सुबह से ही बादल छा गए। इस बीच विश्व विख्यात पर्यटन स्थल गुलमर्ग, जोजिला, कुपवाड़ा, माच्छिल, केरल, जेड गली, सिंथन टाप, पीर की गली, बंगस घाटी, टंगमर्ग सहित पुंछ के मुगल रोड क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हुई। मुगल रोड और सिंथन मार्ग पर कई जगह एक फुट से अधिक बर्फ गिरी है।
ट्रैफिक पुलिस कश्मीर की ओर से कश्मीर में आने वाले पर्यटकों और यात्रियों को यात्रा एडवाइजरी के तहत सफर करने की सलाह दी है। बंगस घाटी में सुबह से शुरू हुआ बर्फबारी का सिलसिला रुक-रुक जारी रहा। बर्फ के फाहों ने पूरे इलाके में घास के हरे मैदानों को सफेद कर दिया है। मनमोहक वादी-ए-बंगस में सर्दी के सीजन की यह पहली बर्फबारी है। बर्फबारी पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। राजधानी श्रीनगर में दिन का पारा सामान्य से थोड़ा गिरकर 9.6, पहलगाम में 7.8 और गुलमर्ग में 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जम्मू संभाग के अधिकांश जिलों में भी पारा गिरा
जम्मू संभाग के अधिकांश जिलों में भी दिन और रात के पारे में गिरावट आई है। जम्मू में हल्के बादलों के छाने रहने के साथ रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री गिरकर 20.5 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री गिरकर 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बनिहाल में दिन का पारा सामान्य से 4.1 डिग्री गिरकर 11.6, बटोत में सामान्य से 2.5 डिग्री गिरकर 12.7, कटड़ा में सामान्य से 3.2 डिग्री गिरकर 17.3 और भद्रवाह में सामान्य से 3.4 डिग्री गिरकर 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
स्थान तापमान
लेह माइनस 7.2
गुलमर्ग माइनस 3.4
पहलगाम माइनस 2.8
काजीगुंड माइनस 1.0
श्रीनगर माइनस 0.5
कुपवाड़ा 0.1
कोकरनाग 0.4
बनिहाल 0.2
भद्रवाह 0.4
बटोत 3.2
कटड़ा 8.0