जम्मू: आतंकी मुठभेड़ के बाद श्रीनगर में सर्च ऑपरेशन

श्रीनगर के ऊपरी इलाकों में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आर्मी जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह सर्च ऑपरेशन हरवां के जंगलों में चल रहा था, जो मंगलवार को दाचीगाम में हुए एक मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया था। उस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा  के आतंकवादी जुनैद अहमद भट को ढेर कर दिया गया था।

भट जो लश्कर-ए-तैयबा का एक A श्रेणी का आतंकवादी था, 20 अक्तूबर को गांदरबल के गगनगिर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल के पास हुए हमले में शामिल था, जिसमें एक स्थानीय डॉक्टर और छह गैर-स्थानीय मजदूर मारे गए थे।

अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बल शुक्रवार सुबह हरवां क्षेत्र में फकीर गुजरी, दारा में आतंकवादियों के खिलाफ सर्च कर रहे थे, तभी आर्मी जवान जसविंदर सिंह को हार्ट अटैक आया। आर्मी के 34 असम राइफल्स के जवान जसविंदर सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मंगलवार की मुठभेड़ के बाद से सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए विशाल जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रखा है।

Back to top button