जम्मू: आज से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी के आसार

जम्मू-कश्मीर के मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक दो फरवरी तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 28 और 29 जनवरी को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी। शुक्रवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कुछ मैदानी क्षेत्रों में बारिश व कुछ में धूप खिली है। गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज, पीर की गली, मुगल रोड, कटड़ा की भैरो घाटी (माता वैष्णो देवी धाम) सहित भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के सटे कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है।

शुक्रवार को जम्मू संभाग के पुंछ जिले के निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश शुरू हो गई है। पीर पंजाल के पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। इसके चलते पुंछ जिले को कश्मीर से जोड़ने वाला ऐतिहासिक मुगल रोड यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। बर्फबारी न होने के चलते पहली बार मुगल रोड पर 25 जनवरी तक यातायात के लिए खुला रहा। इससे पहले इन दिन बर्फबारी के कारण यह मार्ग अक्सर बंद हो जाया करता था।

जम्मू, सांबा, कठुआ जिले में धूप खिली। शुक्रवार को यहां कोहरे से कुछ निजात मिली है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोग अपने घरों से बाहर निकल धूप सेंकते हुए नजर आए।
उधमपुर में शुक्रवार सुबह हल्की-हल्की बूंदा-बांदी हुई। यहां बादल और धूप के बीच आंखी-मिचौली जारी है। नाशरी सहित जिले के कुछ ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है। धर्मनगरी कटड़ा के माता वैष्णो देवी के धाम में भैरो घाटी पर हल्की बर्फबारी हुई है।

मौसम कार्यालय ने एक एडवाइजरी जारी कर 28-31 जनवरी तक सिंथन पास, मुगल रोड, जोजिला, साधना और राजदान पास जैसे ऊंचे इलाकों और महत्वपूर्ण दर्रों में अस्थायी सड़क बंद होने की चेतावनी जारी की है।

शुक्रवार को गुलमर्ग में भी लंबे समय से बर्फबारी के सूखे का दौर टूटा है। यहां हल्की बर्फबारी हुई है। इससे यहां घूमने पहुंचे सैलानी और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों में खुशी है। यहां बर्फबारी न होने से पर्यटन कारोबार काफी प्रभावित हुआ। कई सैलानियों को भी हिमपात देखने के लिए ऊंचाई वाले स्थानों का रुख करना पड़ा।

Back to top button