जम्मू : कड़ाके की ठंड में बारिश-बर्फबारी का इंतजार

जम्मू-कश्मीर में शीतलहर जारी है। कड़ाके की ठंड के बीच बारिश-बर्फबारी का इंतजार हो रहा है, लेकिन आगामी 20 जनवरी तक लोगों को शुष्क सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। हालांकि 17 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ पर्वतीय हिस्सों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। जम्मू लगातार श्रीनगर से ठंडा चल रहा है।
कश्मीर के लगभग सभी जिलों का पारा शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है। बांदीपोरा जिले के गुरेज में जलस्रोतों के साथ सड़कें भी जम गईं हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तक कोहरा रहेगा। वहीं बारिश न होने से गेहूं के साथ अन्य फसलों पर असर पड़ रहा है।
जम्मू से 11 ट्रेनों में लेटलतीफी
उत्तर भारत में कोहरे के कारण जम्मू रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आने और जाने वाली 11 ट्रेनों में लेटलतीफी हुई। इसमें आने वाली ट्रेनों में पूजा एक्सप्रेस 17 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 4 घंटे, झेलम एक्सप्रेस 3 घंटे, हापा एक्सप्रेस 3 घंटे, सियालदाह एक्सप्रेस 1 घंटा, दुर्ग एक्सप्रेस 7 घंटा, शालीमार एक्सप्रेस 4 घंटे, उत्तर संपर्क क्रांति 2 घंटे, हेमकुंठ एक्सप्रेस 1 घंटा और लोहित एक्सप्रेस 6 घंटा देरी से पहुंची। जबकि पूजा एक्सप्रेस 10 घंटे देरी से रवाना हुई।