जम्मू-कश्मीर: ई-बस की टक्कर से बाइक सवार पुलिस कांस्टेबल की दर्दनाक मौत!

ई बस की टक्कर से पुलिस कांस्टेबल मनप्रीत सिंह की मौत हो गई, जिसके बाद शोक में बाजार बंद रहे और बढ़ते सड़क हादसों के खिलाफ जांच की मांग की गई।

ई बस की टक्कर से एक पुलिस कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह आरएस पुरा-जम्मू मार्ग के गाडीगढ़ क्षेत्र में हुआ। आर्म्ड पुलिस में तैनात कांस्टेबल मनप्रीत सिंह मीरां साहिब के सिंबलमोड़ का रहने वाला था, जो इस समय उधमपुर एएसपी के साथ अटैच था। वीरवार को ड्यूटी पर जाते वक्त हादसा हुआ।जानकारी के अनुसार वीरवार को कांस्टेबल सादा कपड़ों में बाइक (जेके02बीडी 3666) से सतवारी की तरफ जा रहा था।

जैसे ही गाडीगढ़ क्षेत्र में पहुंचा, तो पीछे से आई ई बस ने पहले उसे टक्कर मारी, इसके बाद बस का पिछला टायर उसके सिर को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे का एक वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि उक्त कैसे पुलिस कांस्टेबल बस की चपेट में आया।

कांस्टेबल की जेब से मिले आईकार्ड से पहचान की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जीएमसी पहुंचाया। यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। देर शाम को कांस्टेबल का पुलिस सम्मान के साथ संस्कार कर दिया गया। बहरहाल, पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

बस भी जब्त कर ली गई है।छह महीने पहले पिता की मौत, कुछ वर्ष पहले भाई की बता दें कि 20 वर्ष पहले मनप्रीत सिंह के बड़े भाई की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जबकि छह माह पहले उसके पिता की भी आकस्मिक मौत हो गई थी। शोक में सिंबल मोड़ का बाजार भी बंद रहा

शव पहुंचते ही मचा कोहराममनप्रीत सिंह का शव जब दोपहर में सिंबल मोड़ पहुंचा तो हर आंख नम थी। इस दौरान सिंबल मोड़ बाजार की दुकानें भी बंद रहीं। लोग मनप्रीत के घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों के साथ संवेदनाएं व्यक्त कर रहे थे। शाम को गांव के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। लोगों ने नम आंखों के साथ मनप्रीत सिंह को अंतिम विदाई दी।

कित्थे चला गया मेरा विक्टर
पुलिस कांस्टेबल मनप्रीत सिंह को प्यार से घर में विक्टर कहा जाता था। जैसे ही मौत की खबर पहुंची तो परिवार गमगीन हो गया। विक्टर की मां बार-बार यहीं कह रही थी कि मेरा विक्टर कित्थे चला गया। उनकी ये आवाज सुनकर हर किसी की आंख में आंसू थे। एक महीना पहले मनाई थी शादी की सालगिरहबता दें कि मनप्रीत सिंह के दो छोटे बेटे हैं। 13 वर्ष पहले शादी हुई थी। विक्टर की मां का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले ही तो विक्टर ने शादी की सालगिरह मनाई थी।

जम्मू में बढ़ रहे मामले, हफ्ते में तीसरा बड़ा हादसाट्रांसपोर्टरों ने की आयुक्त से कार्रवाई करने की मांग
शहर में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पिछले एक हफ्ते में तीन बड़े सड़क हादसे हुए हैं। अंबफला में भी एक महिला की बस से कुचलने से मौत हो गई थी। इसके पहले जानीपुर में भी एक थार कार का एक्सीडेंट हुआ। बीते वर्ष भी जम्मू जिले में सबसे अधिक सड़क हादसे हुए और सबसे अधिक मौत हुईं।

सिख नेता और ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन रहे अजीत सिंह का कहना है कि शहर में चलने वाली ई बसें बेकाबू हैं। हमने इस मामले की जांच की मांग की है। ठीक एक दिन पहले परिवहन आयुक्त से मिलकर भी बढ़ते सड़क हादसों पर अंकुश लगाने संबंधी जरूरी कदम उठाने की मांग रखी थी। बता दें कि बीते वर्ष जम्मू जिले में सबसे ज्यादा 110 लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई थी।

Back to top button