जम्मू : PDP ने चुना विधायक दल का नेता, इसे सौंपी गई जिम्मेदारी!

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पी.डी.पी.) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा के विधायक वहीद-उर-रहमान पारा को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पार्टी का विधायक दल का नेता नियुक्त किया है। मुफ्ती ने पी.डी.पी. की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की, जहां कई अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी की गईं।

पी.डी.पी. ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पी.डी.पी. अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। यहां पार्टी के संचार और विधायी शाखाओं को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गईं। पी.डी.पी. ने कहा कि महबूब बेग को पी.डी.पी. का मुख्य प्रवक्ता, रफीक नाइक को विधानसभा में पार्टी का उपनेता और मीर फैयाज को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है।

नवनिर्वाचित जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पी.डी.पी. के सिर्फ 3 विधायक हैं। पदाधिकारीयों के मुताबिक बैठक में पी.डी.पी. के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहमान वीरी, मोहम्मद सरताज मदनी, गुलाम नबी लोन हंजुरा, आसिया नकाश, अब्दुल हक खान, बशारत बुखारी और मोहम्मद खुर्शीद आलम ने शिरकत की, जिसमें जम्मू-कश्मीर की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और पार्टी मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई।

Back to top button