जम्मू: सीमा से सटे अरनिया के खेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा

उस पर उर्दू में कुछ लिखा भी था। इस पर तुरंत इसकी सूचना बीएसएफ को दी। पीतल पोस्ट पर तैनात 148 बटालियन के जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गुब्बारा अपने कब्जे में ले लिया है।

अरनिया में सीमावर्ती गांव पिंडी चाढ़का के एक खेत में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला। उसे बीएसएफ की 148 बटालियन को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार कमल कुमार निवासी काकू अपने खेतों में जा रहा था। इस दौरान उसने देखा कि कोई गोल आकार की चीज एक खेत में पड़ी है।

जैसे ही वह उसके पास पहुंचा तो पाया कि वह पाकिस्तान से आया गुब्बारा है। उस पर उर्दू में कुछ लिखा भी था। इस पर तुरंत इसकी सूचना बीएसएफ को दी। पीतल पोस्ट पर तैनात 148 बटालियन के जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गुब्बारा अपने कब्जे में ले लिया है।

अक्सर सीमा से सटे गांव में पाकिस्तान की तरफ से गुब्बारे आते हैं। हाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा की चिनाज पोस्ट पर बीएसएफ ने एक ड्रोन को मार गिराया था। इसके चलते क्षेत्र में हाई अलर्ट है।

Back to top button