जम्मू: आज कटड़ा से दिल्ली के लिए चलेगी नई वंदे भारत ट्रेन

कटड़ा से दिल्ली के लिए सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर है। 30 दिसंबर, शनिवार से कटड़ा से दिल्ली के बीच नई वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दिल्ली तक आधा दर्जन से अधिक स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन को लोग देख सकेंगे।

खास बात यह है कि नई वंदे भारत ट्रेन का उधमपुर, कठुआ और पठानकोट कैंट में भी ठहराव होगा। कटड़ा से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत सुबह 11 बजे कटड़ा से रवाना होगी। इसके बाद मनवाल, उधमपुर, कठुआ और शाम चार बजे पठानकोट कैंट पहुंचेगी।

रेलवे अधिकारी के मुताबिक दिल्ली मुख्यालय से कार्यक्रम आया है कि 30 दिसंबर को कटड़ा से दिल्ली के लिए एक और वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। पहले दिन ट्रेन मुख्य स्टेशनों के अलावा छोटे स्टेशनों पर भी रुकेगी। अधिकारी ने बताया कि 30 दिसंबर को केवल फ्लैग ऑफ होगा।

मनवाल स्टेशन पर भी रुकेगी ट्रेन
कटड़ा से जम्मू के बीच 30 दिसंबर से चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन का ठहराव मनवाल रेलवे स्टेशन पर भी होगा। पहली बार एक्सप्रेस ट्रेन रुकने से न सिर्फ स्टेशन के आसपास के यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि व्यावसायिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी।

जम्मू और मनवाल रेलवे स्टेशन के बीच दूरी 44 किमी है। अभी तक किसी भी ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ था। वंदे भारत का ठहराव होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी, क्योंकि उन्हें पहले ट्रेन के लिए जम्मू या उधमपुर जाना पड़ता था।

रेलवे पैसेंजर यूनियन के अध्यक्ष विजय शर्मा के अनुसार छोटे से स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन रुकने से विकास को गति मिलेगी। रेलवे को विजयपुर, हीरानगर और सांबा रेलवे स्टेशन पर भी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव रखना चाहिए ताकि आम लोगों, सेना और अर्धसैनिक बल को सुविधा मिल सके। उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए जम्मू या कठुआ नहीं जाना पड़े।

Back to top button