जम्मू: पुंछ में चार संदिग्धों की सूचना के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी

जानकारी के अनुसार देर रात करीब नौ बजे पुंछ-मेंढर मार्ग पर कृष्णा घाटी में तैनात सुरक्षाबलों को एक वाहन चालक ने लोअर कृष्णा घाटी के कवाड़ियां क्षेत्र में चार संदिग्धों के बारे में सूचना दी।
पुंछ जिला मुख्यालय के निकटवर्ती पुंछ-मेंढर मार्ग पर चार संदिग्ध देखे जाने की सूचना के बाद शनिवार देर रात को सुरक्षाबलों ने लोअर कृष्णा घाटी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की घेराबंदी कर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। इस दौरान चप्पे-चप्पे को खंगाला जा रहा है। खबर लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिली है, लेकिन अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार देर रात करीब नौ बजे पुंछ-मेंढर मार्ग पर कृष्णा घाटी में तैनात सुरक्षाबलों को एक वाहन चालक ने लोअर कृष्णा घाटी के कवाड़ियां क्षेत्र में चार संदिग्धों के बारे में सूचना दी। इसमें बताया कि चारों संदिग्ध मेंढर जाने के लिए जबरदस्ती उसके वाहन में सवार हुए और बीच रास्ते में उतर गए।
इसके बाद सेना, पुलिस, एसओजी और सीआरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त क्षेत्रों की घेराबंदी कर वृहद तलाशी अभियान शुरू किया है। खबर लिखे जाने तक अभियान जारी था। गौरतलब रहे कि राजोरी के कालाकोट में हुई मुठभेड़ के बाद से ही जिले में सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं।