जम्मू कश्मीर: राजोरी में LoC के पार विस्फोट, तलाशी अभियान शुरू

जम्मू संभाग के जिला राजोरी में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा(एलओसी) के पार एक धमाका होने की खबर है। सुरक्षाबलों की टीम ने इसके आसपास के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया है। वहीं, पुंछ के अग्रिम इलाके में नियंत्रण रेखा के पास मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति पकड़ने जाने की सूचना है।
जिला राजोरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार एक विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बुधवार देर रात लाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार संदिग्ध हलचल की सूचना मिली। अधिकारियों ने बताया कि हलचल के दौरान विस्फोट जीरो लाइन के बहुत करीब हुआ। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
उधर, पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को पकड़ा गया है। सेना के जवानों ने एलओसी के पास से उसके हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि उसे सुबह करीब 11 बजे फगवारी इलाके से पकड़ा गया और आगे की कार्रवाई के लिए व्यक्ति को मलिकपुरा में पुलिस को सौंप दिया गया है।