शीतलहर की चपेट में जम्मू कश्मीर: घाटी में डल झील समेत कई जल निकाय जमे

जम्मू कश्मीर में शीतलहर जारी है। कश्मीर में चिल्ले कलां के बीच न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चल रहा है। इससे डल झील सहित कई जल निकायों और पेयजल आपूर्ति लाइनों में पानी जम गया है।

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण शनिवार को भी जम्मू आने वाली श्री शक्ति एक्सप्रेस, हेमकुंट, उत्तर संपर्क क्रांति समेत 19 ट्रेनें देरी से पहुंचीं हैं। हालांकि शनिवार को श्रीनगर में दिन में मौसम साफ रहा। जम्मू में भी घने कोहरे से राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार रविवार से मौसम में बदलाव आएगा। पांच जनवरी तक जम्मू-कश्मीर में बादल छाए रहने के आसार हैं।

दो से 13 घंटे देरी से पहुंची ट्रेनें

जम्मू रेलवे स्टेशन पर श्री शक्ति, वंदे भारत, राजधानी, बेगमपुरा और हेमकुंट दो घंटे, उत्तर संपर्क क्रांति, जम्मू मेल, सियालदाह, सोमनाथ तीन घंटे, पूजा एक्सप्रेस नौ घंटे, अमरनाथ एक्सप्रेस 13 घंटे, स्वराज, मुरी, मद्रास, शालीमार छह घंटे, मालवा, झेलम सात घंटे, नांदेड़ साहिब आठ घंटे देरी से पहुंची। इसके अलावा जम्मू से जाने वाली ट्रेनों में वंदे भारत तीन घंटे, पूजा एक्सप्रेस पांच घंटे, मद्रास एक घंटा और अमरनाथ पांच घंटे देरी से चल रही है।

कहां कितना न्यूनतम पारा (डिग्री सेल्सियस में)
लेह – 9.8
पहलगाम – 4.1
श्रीनगर -2.8
कुपवाड़ा – 2.3
गुलमर्ग – 2.5
भद्रवाह 2.2
कटड़ा 8.2
जम्मू 7.7 डिग्री

Back to top button