जम्मू: राजोरी के जंगल से तलाशी अभियान के दौरान मिली पांच किलो आईईडी

इसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है। थन्नामंडी के एसडीपीओ खालिक चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकियों के खात्मे के लिए शनिवार सुबह तलाशी अभियाना शुरू किया गया था।
राजोरी जिले के दरहाल पुलिस थाने के अंतर्गत टोपा हिल टाक इलाके में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को पांच किलो की आईईडी मिली। इसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है। थन्नामंडी के एसडीपीओ खालिक चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकियों के खात्मे के लिए शनिवार सुबह तलाशी अभियाना शुरू किया गया था।
टोपा हिल टाक इलाके में संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने पर पुलिस, 43 आरआर, 48 आरआर, 237 सीआरपीएफ बटालियन और 72 सीआरपीएफ बटालियन की संयुक्त टीमों ने जंगल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान एक आईईडी देखी गई, जिसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार दरहाल के जंगली इलाकों में तलाशी अभियान लगातार जारी है। आज सुबह फिर से अभियान आगे बढ़ाया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार दरहाल के अलावा थन्नामंडी, कंडी, बुद्धल और कालाकोट के जंगलों में भी तलाशी अभियान चल रहा है। इसमें ड्रोन और डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली जा रही है। कालाकोट के बाजीमाल में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में लश्कर कमांडर और उसके साथी को ढेर करने के बाद से लगातार आतंकियों न अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।