जम्मू: HMPV वायरस को लेकर तैयार स्वास्थ्य विभाग

पूरा विश्व अभी कोरोना की मार से बाहर नहीं निकला था कि नए वायरस ने दोबारा दस्तक दे दी है। इस समय पूरे विश्व में भारत सहित कई देशों में नए वायरस एच.एम.पी.वी. के कई केस सामने आ रहे हैं। इसी के चलते जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में पहले से ही प्रशासन कमर कसने की तैयारी कर रहा है ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की स्थिति से आसानी से निपटा जा सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों की जानें बचाई जा सकें।

जानकारी के अनुसार जम्मू में आज सुबह एस.एम.जी.एस.एच. शालामार हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट दारा सिंह ने अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अगर वायरस जम्मू-कश्मीर में दस्तक देता है तो उनके द्वारा इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

Back to top button