जम्मू कश्मीर: अनंतनाग के डूरू में बादल फटने से आवासीय मकान क्षतिग्रस्त

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के डूरू इलाके में रविवार देर रात बादल फटने से एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गया। बादल फटने के बाद आई बाढ़ के चलते अब्दुल मजीद नजर पुत्र खालिक नजर निवासी येकदब्यूरो गवास डूरू अनंतनाग का एक आवासीय मकान और मोहम्मद अमीन चोपन पुत्र अब्दुल रहमान की चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना में एक मवेशी की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में आगे की कार्यवाई शुरू कर दी गई है।