जम्मू-कश्मीर चुनाव : 8 अक्तूबर को आएंगे नतीजे, प्रदेश में बने 20 मतगणना केंद्र
जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सभी 20 मतगणना केंद्रों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 873 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद है।
प्रदेश में वर्ष 2014 के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव तीन चरणों में आयोजित किए गए थे। पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर मतदान हुआ, जबकि दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए मतदान 25 सितंबर को हुआ और शेष 40 सीटों के लिए मतदान एक अक्तूबर को किया गया।
अधिकारी ने बताया, मतगणना हॉल के अंदर केवल अधिकृत मतगणना एजेंट और ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक उम्मीदवार के लिए मतों की गिनती का परिणाम हर राउंड के बाद सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के माध्यम से घोषित किया जाएगा।
इस बार 63.45 प्रतिशत पड़े वोट
इस बार जम्मू-कश्मीर में चुनावों में 63.45 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2014 के विधानसभा चुनावों में दर्ज 65.52 प्रतिशत से कम है।