जम्मू कश्मीर: बदला मौसम ने मिजाज, धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चली

पिछले कुछ दिनों की गर्मी के बाद शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। जम्मू, उधमपुर, सांबा में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने से गर्मी से कुछ राहत मिली है। प्रदेश के अन्य कई हिस्सों में भी बादल छाए हुए हैं। राजोरी, पुंछ सहित कुछ इलाकों में बारिश हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार 11 से 13 मई के बीच जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार है। इसमें कश्मीर अधिक प्रभावित हो सकता है । इस बीच 13 मई को श्रीनगर संसदीय सीट के लिए मतदान भी हो रहा है।

पिछले कई दिन से साफ मौसम के कारण जम्मू में दिन का पारा 38 से 40 डिग्री के आसपास रहने से जनजीवन प्रभावित हुआ। शहर के अधिकांश बाजार दोपहर को चिलचिलाती धूप में सूने पड़ने लगे। बाजारों से भीड़ गायब रही। आज मौसम के बदलने से लोगों को कुछ राहत मिली है।

Back to top button