जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ के चटरू में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित छत्रू इलाके में 21 सितंबर को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। किश्तवाड़ के चटरू इलाके में मुठभेड़ जारी है। सेना और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
इससे पहले शुक्रवार को भी दहशतगर्दों ने रियासी में भी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की हिमाकत की थी। आतंकियों द्वारा बीते 24 घंटे में यह दूसरा बड़ा दुस्साह है। इससे पहले 13 सितंबर को राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने खंडारा कठुआ में चल रहे ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था। जवानों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे।
वहीं, पिछले सप्ताह सुरक्षाबलों ने विधानसभा चुनावों में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए सुरनकोट तहसील में आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स के एक मददगार को गिरफ्तार किया था। उसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक व ग्रेनेड मिले थे। इनमें विस्फोटक पदार्थ से भरी एक क्रिकेट बाल भी बरामद हुई थी। जिसका वजन करीब 100 ग्राम था। मददगार की पहचान राजोरी जिले की नौशेरा तहसील के गांव दरियाला निवासी मोहम्मद शब्बीर (25) के रूप में हुई है।