जम्मू: एक घंटे तक जाम में फंसी रही स्कूल बस सहित कई गाड़ियां
गौ तस्करी और नशा तस्करी पर रोक लगाने की मांग को लेकर कठुआ जिला के सीमावर्ती क्षेत्र सांझी मोड चौक को बंद कर युवाओं ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक कई वाहन और गाड़ियां सड़कों पर जाम में फंसी रहीं।
प्रदर्शनकारियों ने नशा तस्करों और पशु तस्करों की संपत्तियों को जब्त करने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान चढ़ावल सांझी मोड़, खानपुर, मढ़ीन और कोटपुन्नू मार्ग लगभग एक घंटे तक पूरी तरह से बंद रहे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही नशा और गौ तस्करी पर प्रभावी रोक नहीं लगाई गई तो वे हाईवे को बंद कर उग्र प्रदर्शन करेंगे।
बाद में तहसीलदार मढ़ीन मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवाओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से तस्करों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की और कहा कि समाज को नशे और गौ तस्करी जैसी बुराइयों से मुक्त कराने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।