जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में फिर से मुठभेड़, ऑपरेशन का चौथा दिन

बीते चार दिनों से कश्मीर के अनंतनाग में रुक रुक कर फायरिंग हो रही है। एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ स्थल पर फिर से गोलीबारी की आवाजें सुनी गई है। ऑपरेशन का चौथा दिन शुरू हुआ। घटनास्थल पर और अधिक सुरक्षा बल को बुलाया गया है। इससे पहले अनंतनाग जिले के कोकरनाग के अहलान गदूल जंगलों में मुठभेड़ के दौरान दो सैन्यकर्मी और एक नागरिक की मौत हो गई थी।

कोकरनाग में चल रहे ऑपरेशन और 15 अगस्त पर सुरक्षा को लेकर आईजीपी कश्मीर वीके बिरधी ने कहा कि पूरे कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। हमने कई सुरक्षा ग्रिड एक्टिव कर दिए हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि जब भी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही थी, सभी बातों को ध्यान में रखा गया। कोकरनाग ऑपरेशन अग्रिम चरण में है। जब भी सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलती है तो ऑपरेशन एडवांस ट्रैक पर पहुंच जाता है। हम शांति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विरोधी कोशिश कर रहे हैं।

Back to top button