‘आर्टिकल 370’ की शानदार सफलता से गदगद हुईं यामी गौतम

यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की पूरी टीम और दर्शकों की तरफ से मिले प्यार के लिए आभार जताया है। कश्मीर में आतंकवाद के बढ़ने और इसके खिलाफ सरकार की लड़ाई पर आधारित ये फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल 370’ फरवरी में देशभर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों की खूब सराहना मिली। इसके साथ ही फिल्म में यामी के अभिनय प्रदर्शन की भी खूब तारीफ हुई है। यह फिल्म कश्मीर में आतंकवाद के बढ़ने और इसके खिलाफ सरकार की लड़ाई पर आधारित है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबर्दस्त कलेक्शन किया है। अभी भी ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिले प्यार के लिए यामी ने दर्शकों को आभा व्यक्त किया है।

अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर साझा किया पोस्ट
यामी गौतम ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए दर्शकों के लिए एक धन्यवाद नोट लिखा है। अभिनेत्री ने लिखा, ”आर्टिकल 370′ की शूटिंग के पहले दिन से लेकर सिनेमाघरों में अभी भी सफलतापूर्वक चल रही फिल्म के 50 गौरवशाली दिनों का समय बीत चुका है। मुझे यह खास अवसर देने के लिए मैं आदित्य धर फिल्म्स की बेहद आभारी हूं। एक शानदार निर्माता होने के लिए लोकेश धर का विशेष धन्यवाद।’

यामी ने फिल्म की टीम और दर्शकों का जताया आभार
उन्होंने आगे लिखा, ‘फिल्म में जान डालने के लिए निर्देशक, लेखकों, अभिनेताओं और एडिटिंग समेत पूरी टीम को धन्यवाद।’ यामी ने लिखा, मैं अपने दर्शकों का इस विश्वास को बहाल करने के लिए आभारी हूं कि वे हमेशा ऐसे सिनेमा को अपनाएंगे और उसका जश्न मनाएंगे। एक इंडस्ट्री के रूप में, हमें अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखना चाहिए। ऐसे हम आपके दिलों में अपना रास्ता बना ही लेंगे।’ यामी गौतम ने फिल्म में एक खुफिया अधिकारी की भूमिका निभाई है।

फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी फिल्म
आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ पहले दिन से सिनेघरों में तारीफें लूटने में सफल रही है। ये फिल्म बी 62 स्टूडियो और जियो स्टूडियो के तहत लोकेश धर, आदित्य धर और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सिद्धार्थ दीना वसानी ने की थी और संपादन शिवकुमार वी पणिक्कर ने किया था। 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में प्रियामणि, अरुण गोविल और किरण करमरकर भी अहम रोल निभा रहे हैं।

Back to top button