जेम्स एंडरसन ने बनाया ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई नहीं आसपास

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम के लिए मैदान में उतरकर एक अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की। अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में  सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने वाले एंडरसन ने इंग्लैंड में अपने 100वें टेस्ट में भाग लिया। इस तरह वह किसी एक देश में टेस्ट क्रिकेट में इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर बन गए।

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक देश (भारत) में सर्वाधिक टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने भारत में कुल 94 टेस्ट मैच खेले थे। इस रिकॉर्ड को एंडरसन पहले ही तोड़ चुके हैं और वे एक देश में 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र खिलाड़ी हैं। सचिन अब इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, जबकि रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया में 92 टेस्ट) और एंडरसन के साथी स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड में 91 टेस्ट) क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

अब देखना ये है कि पिछले महीने 40 साल के हो चुके एंडरसन क्या 200 टेस्ट मैचों तक पहुंच पाएंगे, क्योंकि ये काम सिर्फ सचिन ही कर पाए हैं। एंडरसन अब तक 174 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप में अब तक 658 विकेट चटकाए हैं और वर्तमान में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) से पीछे हैं और सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।  

दूसरे टेस्ट की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लॉर्ड्स में पहले मैच में पारी और 12 रन से मिली करारी हार के बाद मेजबान इंग्लैंड की टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है। जब से बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम की कप्तान और कोच की जोड़ी ने कमान संभाली थी, तब से इंग्लैंड के लिए यह पहली हार थी। इंग्लैंड ने इससे पहले न्यूजीलैंड और भारत को हराया था।  

Back to top button