जयमाला स्टेज पर शर्माती दिखी दुल्हन, नजर भी नहीं उठाई, ढोल बजते ही बन गई ‘मंजुलिका’!

सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. इनमें से किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन आपस में ही लड़ते नजर आते हैं, तो किसी वीडियो में दोनों की मजेदार जुगलबंदी देखने को मिलती है. किसी में दुल्हन सात वचन की शपथ लेती है, तो दूल्हा मुस्कुराने लग जाता है, तो किसी में एक मंडप में कोई शख्स 4-4 दुल्हनों से शादी करने लगता है. वहीं, शादी के कई ऐसे वीडियो भी दिख जाते हैं, जिसमें दुल्हन के ग्लैमरस अंदाज नजर आता है. वो टशन में डांस करती दिख जाती है. आज हम आपको शादी से ही जुड़ा एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं. लेकिन इस वीडियो में दुल्हन का मंजुलिका वाला अंदाज देखने को मिलेगा. जयमाला स्टेज पर दुल्हन शुरू में शर्माती हुई नजर आ रही है, तो कभी मुस्कुरा रही है. लेकिन नजर भी नहीं उठा रही है. तभी ढोल बजने पर डांस कर रही दोनों महिलाओं ने दुल्हन को उंगली क्या पकड़ाई, वो मंजुलिका बन गई.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए हैं. दुल्हन मुस्कुरा रही है, साथ ही शर्माती हुई भी नजर आ रही है. बगल में बैठा दूल्हा भी चुप है. इस बीच ढोल बज रहा है, जिस पर दो महिलाएं डांस कर रही हैं. आसपास में काफी लोग खड़े हैं. नाचते-नाचते दोनों महिलाओं ने दुल्हन को अपनी ओर खींच लिया. महिलाओं के इशारे पर शर्माती हुई दुल्हन अचानक खड़ी हो जाती है. शुरू में तो वो दोनों महिलाओं के साथ डांस करती है, लेकिन थोड़ी ही देर में वो जीभ निकालकर डरावने अंदाज में नाचने लगती है, मानो भूल-भुलैया फिल्म की मंजुलिका बन गई हो. पीछे बैठा दूल्हा उसे हैरत से देख रहा होता है. रिश्तेदार भी दुल्हन को ही घूर रहे होते हैं. यहां तक दुल्हन के हाहाकारी नृत्य को देखकर पहले से नाच रही दोनों महिलाएं भी चुपचाप खड़ी हो जा रही हैं. पीछे से वो भी दुल्हन को घूर रही हैं. हालांकि, दूल्हे को दुल्हन का ऐसे नाचना पसंद नहीं आता.

दुल्हन बिना शर्म-लाज के नाचने लगती है. ऐसा लगा मानो वो भूल गई कि शादी उसी की हो रही है. हालांकि, दूल्हे ने तभी मोर्चा संभाला और दुल्हन को खींचकर वापस कुर्सी पर अपने बगल में बैठा लिया. इसके बाद दूल्हा ने दोनों महिलाओं को डांस करने का इशारा किया, जिसके बाद वो महिलाएं नाचने लगीं. हालांकि, पूरा वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि इसे सिर्फ मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कैमरा एक पल के लिए जैसे ही ग्राउंड की तरफ मुड़ता है, उस ओर खाली कुर्सियां पड़ी हुई हैं. अगर यह शादी के जयमाल का वीडियो होता तो संभवत: कुर्सियां भरी पड़ी होतीं. वैसे वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम विशाखा चौधरी है, जो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. विशाखा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. अब तक इसको 1 करोड़ 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इसके अलावा वीडियो पर हजारों की संख्या में कमेंट्स आए हैं.

Back to top button