पंजाब में बसों का चक्का जाम: आज से तीन दिन नहीं चलेंगी सरकारी बसें
यूनियन के प्रधान जगजीत सिंह ने बताया कि वह अस्थायी कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को लेकर पिछले काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं की जा रही है। उन्होंने हाल ही में कई कैबिनेट मंत्रियों को भी ज्ञापन सौंपा था, लेकिन बावजूद इसके उनको कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिल रहे हैं।
पंजाब में सोमवार से तीन दिन के लिए सरकारी बसें नहीं चली। पनबस और पीआरटीसी ठेका कर्मचारी यूनियन सोमवार 6 जनवरी से लेकर बुधवार 8 जनवरी तक हड़ताल पर जा रही है।
इस दौरान 38 डिपो से पूरा दिन बसें बंद हैं, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। मंगलवार को यूनियन की तरफ से चंडीगढ़ में सीएम ऑफिस को घेराव किया जाएगा। मोहाली में कर्मचारी एकत्रित होंगे और सीएम ऑफिस कूच करेंगे।
फरीदकोट के पीआरटीसी डिपो में कच्चे कर्मचारियों ने तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों द्वारा पिछले लंबे समय से अपनी सेवाएं स्थायी करने समेत अन्य मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है पर सरकार सुनवाई नहीं कर रही।