जालौर: मोबाइल दुकान में घुसकर दुकानदार को लाठी-सरियों से पीटा

जालौर में एक कल सुबह कुछ बदमाशों ने एक मोबाइल दुकान में घुसकर दुकानदार व उसके भाई के साथ मारपीट की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बाइक विवाद को लेकर दुकान में घुसकर लाठी व लोहे के सरिये से दुकानदार पर हमला किया था।

पुलिस के अनुसार जालौर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज मोबाइल दुकान में घुसकर मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें थाना अधिकारी जसवंत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी खीमम सिंह पुत्र हरीसिंह राजपूत निवासी निवासी सवाउ जिला बालोतरा वह कुदरत सिंह पुत्र मदन सिंह राजपूत निवासी सिंधरु जिला पाली को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ जारी है।

पुलिस के अनुसार कल सवेरे आरोपी खीमसिंह, कुदरत सिंह, जयपाल सिंह व सिंकु सिंह ने मिलकर लाठी और सरियों के साथ वन वे रोड स्थित मैजिक मोबाइल दुकान में घुसकर मुकेश कुमार पुत्र नारायण लाल पर हमला किया और दुकान के अंदर तोड़फोड़ की। मुकेश कुमार द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी खीमसिंह व कुदरत सिंह दस्तयाब कर पूछताछ की और जुर्म कबूल करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तलाश जारी है।

Back to top button