जालंधर वेस्ट: कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर और आप प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने भरा नामांकन

जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन कांग्रेस की उम्मीदवार सुरिंदर कौर ने नामांकन भरा। इस दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, शहरी प्रधान राजिंदर बेरी, विधायक शाहकोट हरदेव सिंह लाडी शेरो वालिया, विधायक आदमपुर सुखविंदर कोटली, राजिंदर सिंह, डॉक्टर नवजोत दहिया और अन्य उपस्थित रहे।
नामांकन की बाद कांग्रेस भवन जालंधर में प्रोग्राम रखा गया जिसमें सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा, सांसद जालंधर चरणजीत सिंह चन्नी और अन्य बड़े नेता उपस्थित रहे।
शुक्रवार को आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने भी अपना नामांकन भरा। इस दौरान वित्त मंत्री पंजाब हरपाल सिंह चीमा, मंत्री अमन अरोड़ा, सांसद होशियारपुर डॉक्टर राज कुमार चब्बेवाल और जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार रहे पवन टीनू उपस्थित रहे।
गुरुवार को छह उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपे। जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में शीतल अंगुराल, अकाली दल (अ) के उम्मीदवार के रूप में सरबजीत सिंह, बसपा के उम्मीदवार के रूप में बिंदर कुमार, राष्ट्रीय एकता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में इकबाल चंद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अजय कुमार भगत, नीटू ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले तीन उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र जमा किये गये थे, अब तक नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए हैं। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर अंजू अंगुराल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।