जालंधर: लंबे बिजली कटों से परेशान लोगों ने नकोदर-शाहकोट-मोगा हाईवे किया जाम

खराब मौसम में लंबे बिजली कटों से गुस्साए लोगों ने जालंधर में नकोदर हाईवे पर प्रतापपुरा के पास जाम लगा दिया। लोगों ने कहा कि बिजली न आने से पानी के भी लाले हो गए हैं। कई बार मामले की शिकायत भी की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिसके चलते लोगों ने यह कदम उठाया। 

हाईवे जाम होने से दोनों तरफ से यातायात ठप हो गया। हाईवे जाम करने वाले लोग प्रतापपुरा के आसपास के इलाके की बी कॉलोनियों और गांवों के रहने वाले हैं। लोगों ने कहा कि मौसम खराब न भी हो तब भी लंबे कट लगते हैं जिससे एरिया में अंधेरा पसरा रहता है। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल हैं। पहले पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर हाईवे जाम किया फिर कुछ महिलाएं सड़क पर बैठ गईं। ग्रामीणों द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी भी की गई। 

पुलिस ग्रामीणों से बातचीत कर किसी तरह यातायात खुलवाने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक प्रतापपुरा में लोग जहां प्रदर्शन कर रहे हैं वह जालंधर का प्रवेश द्वार है। इस हाईवे से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। 

जालंधर से नकोदर, शाहकोट, मोगा, धर्मकोट व कई अन्य जिलों को जाने वाला मार्ग उक्त हाईवे से होकर गुजरता है। हाईवे जाम होने से अब लोगों को परेशानी हो रही है। शहर व देहात पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, फिलहाल लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है। लोग समस्या के समाधान से पहले हाईवे से हटने को तैयार नहीं हैं।

Back to top button