जालंधर : सैल्फी लेते वक्त घटा दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आया युवक

जालंधर : जालंधर में रेलवे ट्रैक पर सैल्फी लेते वक्त दर्दनाक हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात स्थानीय गुरु नानकपुरा रेलवे फाटक के पास सैल्फी लेते वक्त एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान सुखविंदर सिंह (27) पुत्र प्रताप सिंह निवासी एकता नगर चौगिट्टी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन के साथ सैल्फी ले रहा था। हादसे में उसकी टांगें टूट गई, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। थाना जी.आर.पी. की पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक घायल युवक अभी बयान देने के काबिल नहीं है।