जालंधर : मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग

जालंधर: पठानकोट रोड पर ढींगरा मेडिकल स्टोर में बीती रात लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। इसके बाद आसपास के लोगों ने दुकान मालिक और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।

उधर दुकान मालिक ने आरोप लगाए है कि यह आग जान बुझ कर लगाई गई है क्योंकि दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूटे पड़े थे। मौके पर पहुंचे थाना 8 के ए.एस.आई. किशोर कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button