जालंधर : दर्जनों इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली

विभिन्न फीडरों के अन्तर्गत आते दर्जनों इलाकों में 14 जनवरी को बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इसी क्रम में 66 के.वी. टांडा रोड सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. स्वरूप नगर, रेरू, खालसा रोड, हरगोबिंद नगर, कोटला रोड, एग्रीकल्चर के राओवाली फीडर की सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
इसके चलते उक्त फीडर के अन्तर्गत आते स्वरूप नगर, पठानकोट रोड, रेरू, रमनीक एवेन्यू, जी.एम. एंकलेव, सराभा नगर, कोटला रोड, थ्री स्टॉर, हरगोबिंद नगर, खालसा रोड, जे.एम.पी. चौक व राओवाली के ट्यूबवैल कनैक्शनों की सप्लाई प्रभावित होगी।

कैटागरी-2 के 11 के.वी. टावर, सनफ्लैग, इंडस्ट्रीयल-3 फीडरों के अन्तर्गत आते इलाके राजा गार्डन, वर्धमान इंडस्ट्री का इलाका, पंजाबी ढाबे का एरिया, शिव नगर, इंडस्ट्रीयल एरिया, कनाल रोड, भगत सिंह नगर व आसपास का इलाका सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा।

Back to top button