जयपुर: गोविंद देव जी के फागोत्सव में उमड़ा जनसैलाब

जयपुर के आराध्य भगवान गोविंद देव जी के मंदिर में चल रहे फागोत्सव के दौरान फूलों की होली और चंग के धमाल ने श्रद्धालुओं को भक्ति और अध्यात्म के रंगों में सराबोर कर दिया। पूरा मंदिर परिसर भक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

राजधानी जयपुर में श्री गोविंद देव जी मंदिर में फागोत्सव 2025 का भव्य आयोजन हुआ, जिससे होली के त्योहार की शुरुआत हो गई। भक्ति, संगीत, रंग और उत्साह से भरपूर इस आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने भक्ति और आध्यात्मिकता के संग रंगों के पर्व का भरपूर आनंद लिया।

फागोत्सव 2025 का आयोजन श्री श्याम सेवक परिवार समिति (रजि.), जयपुर द्वारा किया गया, जिसके प्रमुख आयोजक सुरेन्द्र सिंह, सुमित्रा कंवर और भरत सिंह थे। इस आयोजन में के.पी. बालाजी ग्रुप का भी विशेष सहयोग रहा, जिससे यह कार्यक्रम और भी भव्य और आकर्षक बन गया।

मंदिर परिसर भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। फूलों की होली और चंग धमाल ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुलाब, गेंदा और अन्य सुगंधित फूलों की वर्षा से पूरा वातावरण एक दिव्य उत्सव स्थल में परिवर्तित हो गया। इसके साथ ही इत्र वर्षा ने पूरे माहौल को और अधिक सुगंधित और पवित्र बना दिया, जिससे श्रद्धालु एक अलौकिक अनुभव से सराबोर हो गए।

महापौर कुसुम यादव भी विशेष रूप से इस पावन अवसर पर उपस्थित रहीं। उन्होंने भक्तों के साथ फूलों की होली खेली और भजन संध्या में भाव-विभोर होकर भजनों का आनंद लिया। महापौर कुसुम यादव ने कहा, “फागोत्सव न केवल रंगों का बल्कि भक्ति और आध्यात्मिकता का पर्व है। यह आयोजन हमारी परंपरा और संस्कृति को जीवंत बनाता है, और मैं इस पवित्र वातावरण का हिस्सा बनकर अभिभूत हूं।”

चंग धमाल और फूलों की होली ने बांधा समां
फागोत्सव की शुरुआत पारंपरिक चंग धमाल से हुई, जहां लोक कलाकारों ने चंग, ढोलक और मंजीरे की मधुर धुनों पर शानदार प्रस्तुति दी। श्रद्धालु भी इस भक्तिमय संगीत पर झूम उठे। फूलों की होली ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुलाब, गेंदा और अन्य सुगंधित फूलों की वर्षा से पूरा मंदिर परिसर रंगीन हो गया।

इस मौके पर भजन संध्या में भजन गायकों ने अपने सुरों से पूरे माहौल को भक्ति रस में डुबो दिया। भजन संध्या में जैसे ही अंकुर तिवाड़ी (भरतपुर), मनीष गर्ग (घीवाला), रेहांश गर्ग (घीवाला), पंकज अग्रवाल, राजेन्द्र सैनी, मनीष शर्मा, शुभम आर्ट ग्रुप (जयपुर) के भजनों की गूंज उठी, श्रद्धालु झूमने लगे, तालियां बजाने लगे और भक्ति में मग्न हो गए। बैठे हुए भक्त भी उठकर नृत्य करने लगे और पूरा वातावरण भक्ति और आनंद के रंगों में सराबोर हो गया।

गोविंद देव जी मंदिर में चल रहा फागोत्सव 2025 केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक यात्रा है। इस आयोजन ने हर भक्त को प्रेम, आनंद और भक्ति से भर दिया। श्रद्धालु इस अविस्मरणीय फागोत्सव में शामिल होकर भाव विभोर हो गए।

Back to top button