जयपुर: गुलाबी नगरी की धरती पर उतरेंगे बॉलीवुड के सितारे…
आईफा अवॉर्ड्स का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन इस बार गुलाबी नगरी में आयोजित होने जा रहा है। 8 और 9 मार्च को होने वाले इस समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होने जा रही हैं।
बॉलीवुड के प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो IIFA (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स) का 25वां संस्करण इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित होगा। 8 और 9 मार्च को होने वाले इस भव्य आयोजन की आधिकारिक घोषणा शुक्रवार को मुंबई के होटल हयात में हुई।
इस बार IIFA अवॉर्ड्स की मेजबानी अभिनेता कार्तिक आर्यन करेंगे। मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कार्तिक आर्यन और सुपर स्टार शाहरुख खान भी मौजूद रहे। इस मौके पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उन्हें जयपुर आने का न्यौता दिया।
आयोजन के दौरान राजस्थान की लोक संस्कृति को भी प्रमुखता दी जाएगी। कार्तिक आर्यन ने लोक कलाकारों के साथ रावण हत्था बजाकर और “पधारो म्हारे देश” बोलकर सभी को जयपुर आने का आग्रह किया। लोक कलाकारों ने इस दौरान राजस्थान के लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुतियां दीं।
आईफा के 25वें संस्करण में आईफा ग्रीन चैलेंज के तहत पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास को बढ़ावा दिया जाएगा। आयोजन के दौरान सभी सेलेब्रिटीज एक-एक पौधा लगाएंगे, जिससे आईफा गार्डन का निर्माण होगा। इस मौके पर शाहरुख खान ने आईफा से जुड़ी अपनी यादें साझा करते हुए कहा, “लंदन में हुए पहले आईफा से लेकर आज तक की यह यात्रा भारतीय सिनेमा की वैश्विक गूंज का प्रमाण है। जयपुर जैसे ऐतिहासिक और जीवंत शहर में इसकी सिल्वर जुबली मनाना जादुई अनुभव होगा।”
आईफा का आयोजन राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस मौके पर कहा, “यह पहली बार है जब जयपुर में इतना बड़ा वैश्विक इवेंट हो रहा है। इससे राजस्थान में पर्यटन और फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा मिलेगा।”
जयपुर में होने वाले इस समारोह में शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही समेत कई बड़े सितारे परफॉर्म करेंगे। आईफा का यह सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन न केवल भारतीय सिनेमा के लिए खास होगा, बल्कि जयपुर को भी ग्लोबल मंच पर एक नई पहचान दिलाएगा।