जयपुर : धनतेरस से शुरू हुआ दीपोत्सव का उल्लास, अयोध्या थीम पर सजे बाजार

धनतेरस के अवसर पर जयपुर समेत पूरे राजस्थान के बाजार रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठे हैं। दीपावली के इस पर्व पर जयपुर के बाजार अलग-अलग थीम पर सजे हैं, जिनमें प्रमुख रूप से अयोध्या थीम का आकर्षण छाया हुआ है। ज्यादातर बाजारों में भगवान श्रीराम और अयोध्या की झांकी प्रस्तुत की गई है। रोशनी की विशेष सजावट में हनुमान जी की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र है, जो सीना चीरकर भगवान राम की तस्वीर दिखा रही है।

एमआई रोड पर विशेष सजावट

जयपुर के एमआई रोड पर अजमेरी गेट से लेकर गवर्नमेंट हॉस्टल तक लगभग 3.3 किमी की लंबाई में विशेष लाइटिंग की गई है। इसे दीपोत्सव के दौरान सात दिनों तक प्रदर्शित किया जाएगा, जो जयपुर में सबसे ज्यादा दिन तक चलने वाली सजावट है। इस मार्ग पर हनुमान जी की मूर्ति भी विशेष रूप से लगाई गई है, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।

राइजिंग राजस्थान थीम पर सजावट

इस बार राज्य सरकार के मिशन ‘राइजिंग राजस्थान’ की थीम पर भी विशेष सजावट की गई है। इस थीम के तहत पांच बत्ती सर्कल पर राज्य सरकार के विभिन्न एमओयू को लाइटिंग के जरिए प्रदर्शित किया गया है। बाजार की सड़कों के दोनों ओर उगते हुए सूर्य को लाइटिंग से दर्शाया गया है, जो ‘राइजिंग राजस्थान’ की भावना को जीवंत कर रहा है। साथ ही बाजार में साफ-सफाई का विशेष ध्यान भी रखा गया है।

जौहरी बाजार में अयोध्या का अद्भुत नजारा

जयपुर के जौहरी बाजार को भगवान राम के अयोध्या आगमन की थीम पर सजाया गया है। इस थीम में प्रभु श्रीराम के वनवास से लौटकर अयोध्या पहुंचने की झांकी प्रदर्शित की गई है, जो राम मंदिर निर्माण की प्रतीक है। बाजार के दोनों ओर 16-16 गेट बनाए गए हैं, जिन पर भगवान राम के कटआउट और जय श्रीराम के नारों के साथ सजावट की गई है। छोटी-बड़ी एलईडी लाइट्स से बाजार की सुंदरता और बढ़ा दी गई है। 28 अक्टूबर को लाइटिंग का स्विच ऑन किया गया।

जयपुर के बाजारों में इस बार की सजावट में पारंपरिक और आधुनिकता का संगम नजर आ रहा है। धनतेरस से लेकर दिवाली तक ये सजावट पर्यटकों और स्थानीय लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी हुई है। दीप उत्सव के उल्लास में भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय भी रंग-बिरंगी लाइटों में सजा हुआ नजर आया।

Back to top button